शत प्रतिशत हो मतदानमुस्लिम एकता मंच वोटर को करेगा प्रोत्साहित


अजमेर ! लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मुस्लिम एकता मंच भी अपनी भागीदारी निभाएगा इसके लिए मंच की ओर से सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अब उसी के तहत प्रत्येक मतदाता को अपना मत देने के पश्चात प्रोत्साहन स्वरूप एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा


मतदान में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक वोटर को अपनी फोटो मुस्लिम एकता मंच के वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी और इसके साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा प्रत्येक मतदाता को एक ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा मंच के नवाब हिदायत उल्ला, काज़ी मुनव्वर अली, शेखजादा सुब्हान चिश्ती, हाजी सरवर सिद्दीकी, शामिर खान, अब्दुल नईम खान, अहसन मिर्ज़ा, सय्यद अनवर चिश्ती, मौहम्मद इकबाल, हुमायूं खान, शाकिर मौहम्मद, हाजी रईस कुरैशी, पीर नफीस मिया चिश्ती, सय्यद गुलज़ार चिश्ती, सय्यद दुर्रेज जमाली, मुख्तयार अहमद नवाब, इफ्तेखार सिद्दीकी, मौहम्मद अलीमुद्दीन, शेखजादा इफ्तेखार चिश्ती, सय्यद यासिर चिश्ती, शमशुद दुहा ,कय्यूम खान, आरिफ़ हुसैन, सय्यद फजले हसन चिश्ती, सय्यद गफ्फार काजमी, हाजी अब्दुल जर्रार चिश्ती, डा अब्दुल माजिद चिश्ती, अस्वद अली, वसीम सिद्दिकी, सलमान खान, मुबारक खान, सय्यद जमालउद्दीन , आरिफ़ खान, मुन्नवर कायमखानी, सय्यद फैसल चिश्ती, जिशान चिश्ती, सय्यद फैजले अमीन चिश्ती, अज़हर खान,सैयद सज्जाद अली चिश्ती,सैयद सलीम चिश्ती बाना, ने बताया कि शनिवार को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मुस्लिम एकता मंच की वेबसाईट www.muslimektamanch.com
पर अपना फोटो अपलोड कर प्रमाण पत्र हासिल कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2018 चुनाव से 0.82% ज्यादा वोटिंग ,अजमेर उत्तर में 2.86 बढ़ा तो दक्षिण में 1.40% घटा; नसीराबाद में सबसे ज्यादा कमी

Sun Nov 26 , 2023
अजमेर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर, केकड़ी, मसूदा और किशनगढ़ में मतदान हुआ। अजमेर जिले में औसत 72.55% मतदान हुआ। जो पिछली बार से 0.82% प्रतिशत ज्यादा है। बता दें कि अजमेर उत्तर में 12, दक्षिण में 9, पुष्कर में 17, ब्यावर में […]

You May Like

Breaking News