अजमेर। अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने कांग्रेसियों के साथ किन्नर गद्दीपति सलोनी बाई और पंच पटेलों का अभिनंदन किया। रलावता ने गद्दीपति को शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही, उन्हें शगुन भेंट करते हुए महासम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दीं। रलावता ने इस अवसर पर सम्मेलन में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

समारोह में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद पप्पू कुरैशी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के शहर अध्यक्ष सतीश वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, नौरत तुनवाल, कमरुद्दीन अकरम कुरैशी, अहमद हुसैन, एम्युनल, आशीश रौमी और सुमेर सिंह समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन का आयोजन किन्नर समुदाय के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए किया गया था, जिसमें कांग्रेस ने समर्थन और सहयोग का वचन दिया है।