महामंडलेश्वर माता सती नन्दगीरी का अजमेर आगमन, किन्नरों की हवेली को बताया ‘मायका’, गुरु को किया नमन

अजमेर, 7 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय जूना किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर माता सती नन्दगीरी का सोमवार को अजमेर में भव्य स्वागत किया गया। वे कुमार मोहल्ला स्थित किन्नरों की पारंपरिक हवेली पहुँचीं, जहाँ किन्नर समाज ने उनका पुष्पहारों और शंख-घंटियों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया। माता सती नन्दगीरी ने हवेली को अपना “मायका” बताते हुए अजमेर गद्दीपति…