1500 वा जश्न ईद मीलादुन्नबी :कौमी एकता और सामाजिक समरसता से निकलेगा जुलूस

मुस्लिम समाज के सभी तबके आए एक जाज़म पर
अजमेर। इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के 1500 वे जन्म दिवस जश्न ईद मीलादुन्नबी हर्ष उल्लास और कौमी एकता के साथ मुस्लिम समाज के सभी तबके मिल जुल कर मनाएंगे सूफ़ी इंटरनेशनल के तत्वाधान में निकलने वाले जुलूस में सभी समाजों के लोग शामिल होंगे और कौमी एकता का संदेश देंगे।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोहम्मद साहब सभी लोगों के लिए रहमत बनकर आए थे उन्होंने अपने जीवन काल में इंसानियत को आगे रख कर सभी के साथ प्रेम और भाईचारे को क़ायम रखने की शिक्षा दी यही वजह है कि आज इस्लाम धर्म में मानव सेवा को इबादत का जरिया बताया गया है।
सभी ने कहा कि मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करते हुए जुलूस में शामिल होंगे अपनी जानिब से किसी को तकलीफ़ नहीं हो इस का खास ख्याल रखा जाएगा।
जुलूस शुक्रवार प्रातः 9 बजे ऐतिहासिक अढ़ाई दिन के झोपड़े से प्रारम्भ होगा जोकि कमानी गेट होता हुआ 10 बजे दरगाह शरीफ़ पहुंचेगा यहां से दरगाह बाज़ार, देहली गेट, गंज होता हुआ फव्वारा चौराह से ऋषी घटी बायपास पहुंचेगा यहां सलातो सालम पेश कर देश में अमन चैन भाई चारगी के लिए दुआ की जाएगी।
शुक्रवार की नमाज़ के चलते जुलुस दोपहर 12:30 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम पूरे कर लिए जायेगे। इस के पाश्चात्य जुम्मे की नमाज़ अदा की जाएगी
जुम्मे की नमाज़ मस्जिद बारहदरी चिल्ला कुतुब साहब पर दोपहर 1:30 बजे अदा होगी


मुस्लिम प्रतिनिधियो ने कहा कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के सभी ऐहतियाती कदम उठाएं जाएंगे व्यवस्थाएं बनाए रखने ने के लिए वॉलिंटियर्स बनकर अपनी ख़िदमात देंगे सभी को सूफी इटरनेशनल की ओर से आई डी कार्ड दिए जायेगे।
ड्रोन से रखी जाएंगी नज़र
जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी ऐहतियाती कदम उठाएं जाएंगे सम्पूर्ण जुलूस मार्ग पर ड्रोन से नज़र रखी जाएंगी। सभी ने लोगों से अपील कि की जुलूस में कोई भी संदिग्ध नज़र आए तो फ़ौरन उस की इत्तिला नजदीकी पुलिस अधिकारी को दे।
सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा
जुलूस मार्ग में लंगर तकसीम करने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह सफाई का विशेष ध्यान रखें ग्लास प्लेट पर अन्य सामग्री को कूड़ा पत्र में रखें ताकि जुलूस मार्ग में गंदगी ना हो क्योंकि पैगंबर साहब का शिक्षा है सफाई आधा ईमान है सभी लोगों को इस बात पर भी उभारा जाएगा की वह गंदगी ना फैलाएं।
पूर्व में ही यह तय किया जा चुका है कि जुलूस में डीजे गाड़ियां शामिल नहीं होगी।
सूफी इटरनेशनल के अध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी सचिव नवाब हिदायत उल्ला अंजुमन सैय्यदजादगान के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती, बोहरा समाज के इमाम जनाब शेख मुर्तुजा हामिद, शिया समाज के इमाम मोहम्मद जवाद, पंचायत सैय्यदजादगान तारागढ़ के सचिव राबनवाज जाफरी, अंजुमन सैय्यदजादगान उपाध्यक्ष हसन हाशमी,मुख्तार अहमद नवाब मौलाना अय्यूब कासमी, काज़ी मुनव्वर अली सैय्यद फ़ज़ले हसन चिश्ती, रियाज़ मंसूरी,सैय्यद गुलजार चिश्ती, शेखजादा अज़ीम चिश्ती,मोहम्मद इकबाल, हुमायूं खान यासीन सिलावट, इफ्तेखार सिद्दीकी , अनवर चिश्ती, रुस्तम घोसी, अकबर घोसी, शमशुद दुहा ,शब्बीर हुसैन बोहरा, अब्दुल सलाम, हाजी रईस कुरैशी, अहसान मिर्ज़ा, बिलाल खान, बदरुद्दीन कुरैशी, सदरुद्दीन कुरैशी,हकीमुद्दीन बोहरा, आदि मौजूद रहे

National View

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *