संवाददाता: मोहम्मद शहजाद
मकराना शहर के मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन रजिस्टर्ड मकराना के तत्वावधान में सोमवार को अंजुमन महाविद्यालय प्रांगण में 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। इस दौरान 94 जोड़ों की सादगी पूर्वक निकाह की रस्म अदा की गई। आपको बता दें कि अंजुमन संस्था द्वारा पिछले दो दशकों से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और पिछले एक दशक से मकराना शहर के मुस्लिम समाज में बिटिया की शादी के दौरान मेहमानों को दिए जाने वाले प्रतिभोज को बंद किया जा चुका है।

वहीं अंजुमन संस्था के अध्यक्ष हाजी नवाब अली रान्दड नेे बताया सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए विवाह सम्मेलन को लेकर इंतजामात किए गए हैं और सभी वर वधू के परिवारों से केवल मुख्तसर लोगों को ही विवाह सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। वहीं अंजुमन संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने बताया कि 94 जोड़ों का निकाह अंजुमन केे काजियो की दस टीमों द्वारा किया गया। सुबह 8 बजे सेेे निकाह का कार्य शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक निकाह के कार्यों को पूरा कर लिया गया। 94 जोड़ों में अधिकांश जोड़े मकराना शहर के थे, जबकि कुछ जोड़े आसपास के क्षेत्रों के भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का हिस्सा बनेे हैं। वही मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएंं देते हुए कहा कि अंजुमन के पूर्व सदर स्वर्गीय मोइनुद्दीन सिसोदिया द्वारा इस परंपरा को शुरू किया गया था जिसको समाज हित में आज दिन तक निभाया जा रहा है। 22वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दूसरे के हमराह बनेे नवविवाहित जोड़ो को उन्होंने मुबारकबाद पेश की।

इस दौरान संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अब्दुल अजीज, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, हाजी सजाउद्दीन उर्फ लाडू जी गैसावत, अंजुमन अध्यक्ष हाजी नवाब अली रांदड़, हारून रशीद चौधरी, अब्दुल गफूर चौहान, इकरामुद्दीन रान्दड, महबूब अली रान्दड, हाफिज मोहम्मद रियाज गैसावत, खुर्शीद अहमद सिसोदिया, शेख मोइनुद्दीन अशरफी, समाजसेवी गंगाराम मेघवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।