मोहर्रम को लेकर दी सोसायटी पंचायत अंदरकोटियान कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

सदर शामिर खान की सदारत में एडवोकेट अब्दुल शाहिद को नियुक्त किया गया मोहर्रम कन्वीनर।

हर साल मोहर्रम के मौके पर अंदर कोट पंचायत की जानिब से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। जिसको लेकर दी सोसायटी पंचायत अन्दर कोटियांन की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष शामिर खान की अध्यक्षता में पंचायत के कार्यालय में आयोजित की गई इस दौरान मोहर्रम में होने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर मोहर्रम कन्वीनर का चयन किया गया। जिसमें तीन दावेदार रहे। इस मौके पर एडवोकेट अब्दुल शाहिद को सर्वाधिक 13 मत प्राप्त हुए वही आकिल मोहम्मद को 9 ओर नौशे को 1 मत प्राप्त हुआ जिसके बाद सदर शामिर खान और सेकेट्री शफीक अहमद नवाब ने एडवोकेट अब्दुल शाहिद को मोहर्रम का कनवीनर नियुक्त कर दिया इस अवसर पर एडवोकेट शाहिद ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वे पूरी कॉम के साथ मिलकर इसके बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों में प्रशासन का भी सहयोग किया जाएगा।

National View

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *