अजमेर, 7 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय जूना किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर माता सती नन्दगीरी का सोमवार को अजमेर में भव्य स्वागत किया गया। वे कुमार मोहल्ला स्थित किन्नरों की पारंपरिक हवेली पहुँचीं, जहाँ किन्नर समाज ने उनका पुष्पहारों और शंख-घंटियों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया।

माता सती नन्दगीरी ने हवेली को अपना “मायका” बताते हुए अजमेर गद्दीपति सलोनी बाई और खरवा नायक पिंकी बाई को अपना गुरु स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इस स्थान से उन्हें आध्यात्मिक प्रेरणा मिली है और यह स्थान उनके जीवन में विशेष महत्व रखता है।
स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म की समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। समाज में समरसता और आध्यात्मिक जागृति फैलाना उनका मुख्य उद्देश्य है। इसी दिशा में वे उज्जैन में एक भव्य अर्धनारीश्वर मंदिर का निर्माण करवा रही हैं, जो किन्नर समाज और सनातन संस्कृति की शक्ति का प्रतीक बनेगा।
माता सती के इस आध्यात्मिक और सामाजिक प्रयास को लेकर किन्नर समुदाय में हर्ष और गर्व का माहौल है। कार्यक्रम के दौरान अनेक साधु-संत, अखाड़ा प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।