अजमेर मे किन्नर समाज का महासम्मेलन -देश भर से हजारों की संख्या मे किन्नर समाज के लोग भाग लेंगे

धार्मिक नगरी अजमेर शहर मे 16 से 26 फरवरी तक अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है.
देश भर के किन्नर समाज के लिए यह खास सम्मेलन होने जा रहा है


इस महासम्मेलन में देशभर से किन्नर समाज के लोग अधिक संख्या मे भाग लेंने जा रहे है और इसे बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
गद्दीपति सलोनी बाई ने प्रेस कंन्फ्रेंस मे जानकारी देते हुए बताया की महासम्मेलन में देशभर से लगभग 5 हजार से ज्यादा किन्नर शामिल होंने जा रहे है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सलोनी बाई ने कहा कि उनके नेतृत्व में किन्नर समाज को सुरक्षा, इज्जत और पहचान मिली है।
उन्होंने किन्नर समाज को वोट डालने का अधिकार दिया है देश के सभी किन्नर प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य और देश की तरक्की के लिए दुआ करते है


उन्होंने कहा की अजमेर की पावन धरती पर पहली बार ऐतिहासिक किन्नर महासम्मेलन का आयोजन होगा.
किन्नर समाज की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी जी को भी पीले चावल दिए गए है जो लम्बे समय से समाज मे पीले चावल देने की रस्म शुरू कर दी थी.
किन्नर समाज की गद्दीपति सलोनी बाई ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें हवन, पूजा, कलश यात्रा और चाक पूजा प्रमुख हैं। विशेष रूप से खिचड़ी तुलाई की रस्म भी बड़े धूमधाम से की जाएगी, जिसमें पहले भोजन के रूप में खिचड़ी का आयोजन होगा। इसके अलावा अंबे माता मंदिर में छत्र चढ़ाने की परंपरा निभाई जाएगी और महासम्मेलन के समापन पर अजमेर शहर के मुख्य बाज़ारो से किन्नर समाज भव्य जुलूस निकाला जाएगा।
सलोनी बाई ने कहा की किन्नर समाज मे कई ऐसे नकली किन्नर है जो किन्नर समाज का नाम खराब कर रहे है ऐसे लोगो पर भी सख्त से सख्त किन्नर समाज कार्यवाही करेगा.

National View

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *