अजमेर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का शुभारंभ, 16 से 26 फरवरी तक होगा आयोजन

अजमेर: 16 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आज मारवाड़ के पंच पटेलो द्वारा रिबन कटाई और हवन के कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम टर्निग प्वाइंट स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें किन्नर समाज के प्रमुख सदस्य और समाज के लोग शामिल हुए।

अजमेर किन्नर समाज की गद्दीपति सलोनी बाई ने बताया कि यह महासम्मेलन उनकी गुरु स्व. अनिता बाई की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य किन्नर समाज के बीच एकता को बढ़ावा देना और समाज के योगदान को मान्यता देना है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 16 फरवरी से हो रहा है, जिसके लिए देशभर से किन्नर समाज के लोग अजमेर आना शुरू हो गए हैं।

आज के उद्घाटन समारोह में मारवाड़ के पंच पटेलो ने रिबन काटकर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर नागौर से राघिनी बाई, गग्राल से रेखाहाजी, मेडता सिटी से राजकुमारी बाई, सौजतपाली से आशाकुवर रिता कुंवर, किशनगढ़ से सरोज बाई, रानीबाई, सुमेरपुर से मंजू बाई और नसीराबाद से सरोज बाई एवं संध्याबाई ने रिबन काटा।

इसके साथ ही, शाम 7 बजे से हवन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें किन्नर समाज के सदस्य और अन्य अतिथियों ने भाग लिया। इस महासम्मेलन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनकी पूरी व्यवस्था मारवाड़ किन्नर समाज के 250 कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।

सलोनी बाई ने बताया कि यह महासम्मेलन किन्नर समाज के हर एक व्यक्ति को सशक्त बनाने और उनकी संस्कृति को सम्मानित करने का एक मंच है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

National View

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *