अजमेर। 24 फरवरी 2025 | आँखों में आभार का भार और पुनर्मिलन की आस लिए सोमवार को देश भर से अजमेर पधारे किन्नरों का घर वापसी का क्रम आरंभ हो गया। अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में द टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल में आठ दिन तक किन्नरों का मेल मिलाप का दौर चलता रहा। मगर आज जब घर वापसी का सिलसिला शुरू हुआ तो सब तरफ एकता और सौहार्द का नज़ारा देखने को मिला।

अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन अजमेर 2025 की आयोजक अजमेर गद्दीपति और सलोनी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख सलोनी बाई ने सोमवार सुबह से ही देश भर से पधारे किन्नर पंचों और प्रतिनिधियों को राजस्थानी परम्परा अनुसार सीख देकर विदा करना आरम्भ कर दिया। सलोनी बाई ने बताया कि पिछले आठ दिन में किन्नर समाज ने अपने क्षेत्रीय भाव मिटा कर एकता का परिचय दिया। आयोजन में विभन्न राजनितिक दलों, सामजिक संगठनों और संस्थाओं से जुड़े किन्नरों ने एक जाजम पर बैठ कर किन्नरों से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की। रोज शाम को मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गद्दीपति सलोनी बाई ने सोमवार की शाम मीडिया से बात करते हुए शहर के सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, नगर निगम, पुलिस-प्रशासन और मीडिया का भार व्यक्त किया। उन्होंने शान्ति पूर्वक सम्पूर्ण आयोजन सम्पन्न होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी शहरवासियों के हर सुख-दुःख में किन्नर समाज सदैव उनके साथ है। किन्नर भी समाज के अभिन्न अंग हैं और सदैव मिल जुल कर समाज, प्रदेश और देश की तरक्की के लिए काम करने के लिए तत्पर हैं।
सादर
अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन अजमेर 2025