आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा जेएलएन अस्पताल में केम्प लगाकर ग्लूकोज बोतल व (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया।

प्रदेश महिला शक्ति कीर्ति पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के अंतर्गत बहुत सी दवाइयां ऐसी होती है जो कि मरीज को बाहर से खरीदनी पड़ती है आम आदमी पार्टी जेनेरिक व मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाने के लिए युद्ध लड़ रहा है। मीडिया के माध्यम से जेएलएन अस्पताल में ग्लूकोस की बोतल खत्म होने का पता चला था जिस पर आज आम आदमी पार्टी द्वारा जेएलएन अस्पताल में केम्प लगाकर ग्लूकोज बोतल का निशुल्क वितरण किया गया व पार्टी कार्यकर्ता द्वारा लोगों को जन जागरूकता पत्र देकर उन्हें अपने हक के प्रति जागरूक किया गया
दवा जो लोगों को मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के अंतर्गत मुफ्त में मिलनी चाहिए वह अगर नहीं मिलती है और अगर आपको उस दवाई जो डॉक्टर द्वारा लिखी गई है वह बाहर से खरीदनी पढ़ती है तो आपको उस पर्ची व खरीदी हुई दवाई की रसीद फोटो खींचकर आम आदमी पार्टी के हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करनी है जिसके बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से आपके पैसे दिलवाने की लड़ाई लड़ेगी

यह युद्ध जेनेरिक दवाई का भी है डॉक्टर द्वारा मरीज को दवा कंपनियों की महंगी दवाई दी जाती है और यह बोला जाता है कि इसमें पोटेंसी ज्यादा होता है परंतु सच्चाई यह है कि जो भी डॉक्टर ऐसा बोल रहा है वह ग़लत बोल रहा है
क्योंकि अगर दवा में सॉल्ट बिल्कुल समान है तो उनकी पोटेंसी भी वो ही होगी। लोगों में यह जागरूकता पार्टी द्वारा फैलाई जा रही है कि वह अपने डॉक्टर को जेनेरिक दवाई लिखने के लिए कहे ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती हो सके और जो डॉक्टर जेनेरिक दवाई लिखने के लिए मना करता है उस डॉक्टर का नाम व दवा की पर्ची पार्टी हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करें व जो भी दवाई विक्रेता जेनेरिक दवाइयां देने से मना करता है उसकी जगह दूसरी दवाई देता है उस दवा विक्रेता का नाम व डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची को अजमेर हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करें यह सारी लड़ाई स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ती बनाने के लिए आम आदमी पार्टी लड़ेगी।
अजमेर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने बताया बताया की विगत कई दिनों से सरकार की निद्रा को जगाने के क्रम में आम आदमी पार्टी निरंतर प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के नाम पर हो रही अनियमितता एवं विसंगतियों को उजागर किया गया है तथा उसके लिए जन जागरूकता पत्र के माध्यम से इस योजना को वास्तविक रूप में सुचारु किए जाने के सुझाव भी दिए गए हैं किंतु आज ज्ञात होता है के अस्पताल में ग्लूकोज की बोतलें भी समाप्त हो चुकी है जिस पर आज आम आदमी पार्टी द्वारा जेएलएन अस्पताल में केम्प लगाकर जिस भी मरीज को डॉक्टर द्वारा ग्लूकोज बोतल लिखी जा रही है उसे पार्टी द्वारा ग्लूकोस बॉटल का निशुल्क वितरण किया जा रहा है व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया।
आज जिला संगठन मंत्री राजवीर सिंह मझेवला, महिला शक्ति जिला अध्यक्ष पूनम मेहरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, ज़िला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोडवानी,ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव ऋषिदत्त शर्मा, देवांशु भट्टाचार्य, प्रीतम व कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर