ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अजमेर शरीफ पर दावा

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब अजमेर शरीफ पर एक नया दावा सामने आया है। महाराणा प्रताप सेना की ओर से अजमेर की दरगाह के हिंदू मंदिर होने और यहां हिंदू प्रतीक चिह्न होने का दावा किया गया है। इस पर दरगाह कमेटी ने कहा- ऐसे बयान आते रहते हैं। यह सभी समाज के आस्था का केंद्र है।

दरअसल, महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में बताया कि अजमेर में स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह हमारा प्राचीन हिंदू मंदिर है। वहां की दीवारों व खिड़कियों में स्वास्तिक और अन्य हिंदू धर्म से संबंधित चिह्न मिले हैं। महाराणा प्रताप सेना की मांग है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से सर्वे कराया जाए, जिससे कि पुख्ता सबूत मिलेंगे कि यह हिंदू मंदिर है। गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका दावा किया गया।

हर मजहब के लोग आते हैं अजमेर
इस संबंध में अंजुमन सैयद जादगान कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने कहा कि ये बयान आज ही नहीं आया, बल्कि आते रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ऐसे बयान आगे भी आते रहेंगे। मजहब व धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने के लिए लोग ऐसा करते हैं। अजमेर ही नहीं, सभी सूफी संतों के आशियाने ऐसे हैं, जहां हर मजहब के लोग आते हैं। शांति कायम रहे, इसके लिए हम सभी को सोचना चाहिए।

ADM सिटी पहुंची दरगाह, पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई
इस दावे के बाद अजमेर दरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि अजमेर SP विकास शर्मा का कहना है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज है और इसको लेकर दरगाह में जाब्ता लगाया है। यह रूटीन है। अजमेर ADM सिटी भावना गर्ग ने बताया कि दरगाह का दौरा कर जायजा लिया है, लेकिन यह रूटीन दौरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जय जय राजस्थान ही हमारा नारा है और राजस्थान से राज्य सभा में राजस्थानी ही जाए - कीर्ति पाठक

Mon May 30 , 2022
आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा संभाग स्तरीय प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस द्वारा राजस्थान के नागरिकों / राजनीतिज्ञों / समाज सेवकों के देश के उच्च सदन में जाने के अवसर पर कुठाराघात किये जाने के मुद्दे पर घेरा गया | अजमेर संभाग की समन्वयक कीर्ति पाठक ने कांग्रेस पार्टी […]

You May Like

Breaking News