3 वर्ष में अजमेर हुआ विकास के पथ पर अग्रसर

महपौर ने बताए विकास कार्य 
अजमेर | अजमेर  नगर निगम की सरकार के तीन साल पूरा होने पर महापौर ब्रजलता  हाडा ने  निगम कार्यालय में  पिछले तीन साल में किए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए उपलब्धियों का बखान किया।
महापौर ब्रजलता हाडा ने सोमवार को नगर निगम मे आयोजित प्रेस वार्ता मे पत्रकारों से बातचीत के दोरान एक फरवरी 023 से 31 जनवरी 024 मे विभागों द्वारा विभिन्न कार्यो पर खर्च हुई धनराशि का ब्योरा भी पेश किया। साथ ही 2024 में किए जाने वाले कार्यों की भी  जानकारी दी। 
 हाडा ने  विभागों  द्वारा  किए  गए  कार्यो  का  विवरण देते हुए कहा कि सभी विभागों की शाखाओं द्वारा वर्ष भर मे उल्लेखनीय कार्य किए गए। अपने कार्यकाल में हमने विकास से जनता को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं पार्षदों के साथ बैठकर प्लान निश्चित किए गए।

पिछले एक वर्ष में किए गए कार्य
महापौर हाडा ने बताया कि पिछले एक वर्ष में निर्माण शाखा द्वारा वार्डों में सड़क निर्माण कार्य के लिए 836 लाख, वार्ड में नाली निर्माण कार्य 400 लाख, वार्डों में क्रॉस/फेरोकवर कार्य 160 लाख, वाडों में पेचवर्क कार्य 160 लाख , वार्डों में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कार्य 800 लाख, वाडों में जनरल कार्य के लिए 818 लाख रुपये, नगर निगम के नवीन भवन कार्य 2000 लाख रुपये व ट्राम्बे शाखा द्वारा आनासागर में ऑक्सीजन लेवल बढानें के लिये एविएटर लगाया गया। वहीं बाडी नदी से जल कुम्भी निकालने का कार्य, आनासागर में वाटर क्लीनर केमिकल डलवाया गया, प्रशासन शाखा द्वारा वार्डों में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किया गया, विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया , राम लला मूर्ति स्थापना दिवस पर एलईडी, सुंदरकाण्ड का पाठ, रंगोली, आतिशबाजी आदि का आयोजन सहित विभिन्न कार्य करवाएं गए। 


हाडा ने बताया कि वर्ष 2024 मे लाइट लगवाने, कचरा डिपो का रिपेयरिंग कर नया बनवाना, कचरा निस्तारण का काम कराना, आनासागर झील मे जलकुम्भी निस्तारण का कार्य, पार्षदों को भूखण्ड आवंटन, चार्जिंग स्टेशन बनाने, पत्रकारों के लिए  भवन उपलब्ध कराने से लेकर अन्य कार्य योजनानुसार कराने की प्लानिंग है ।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना प्राथमिकता- पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई

Wed Feb 21 , 2024
अजमेर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एसपी से की मुलाकातअजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई से अजमेर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुलाकात की और उनका विश्वास दिलाया की बिश्नोई के कार्यकाल में अजमेर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों का पूर्ण सहयोग रहेगा। इस मौके पर एसपी विश्नोई ने कहा कि […]

You May Like

Breaking News