वाटर फॉर ऑल सम्मेलन में अजमेर की 5 साल की बच्ची समर चिश्ती हुई शामिल

नीदरलैंड में आयोजित वाटर फॉर ऑल सम्मेलन में शामिल हुई 5 साल की सय्यदा समर चिश्ती सबसे पहली भारतीय है

नीदरलैंड में हाल ही में आयोजित हुए वाटर फॉर ऑल सम्मेलन में अजमेर की पांच साल की सय्यदा समर चिश्ती ने शामिल होकर दुनिया को दिया पैगाम, समर ने कहा कि अगर आप पानी को बचाते हैं । तो पानी आपको भी बचायेगा।

सय्यदा समर चिश्ती अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चैयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती की बेटी है ।

नीदरलैंड में हुए इस सम्मेलन को लिविंग पीस प्रोजेक्ट फांउडेशन ने आयोजित किया था । इस सम्मेलन में दुनिया भर से शामिल हुए 5 से 25 साल के प्रतिभागियों ने पानी के महत्व पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया।

वाटर फॉर ऑल सम्मेलन के दौरान दुनिया के अलग-अलग 18 पवित्र जलस्रोतों से लाये गये जल को मिलाया गया, जो आध्यात्म, सृजन और मानवता के एकाकार का प्रतीक है।

इस विलय किये गये जल को पेंडेंट में डालकर वॉटर पेंडेंट बनाया। इसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, ब्रह्मपुत्र, सिंधु, करनाली, इमेक, मिसीसिपी, राइन, जॉर्डन, मानसरोवर झील, काली बेन, नील, अमेजन, झालरा अजमेर शरीफ का जल, मक्का शरीफ का जल अबे- जमजम और नक्की झील के पानी को मिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर में थीम आधारित म्यूजिकल कार्यक्रम का काबिले तारीफ़ आयोजन हुआ ।

Wed Jun 15 , 2022
अजमेर में थीम आधारित म्यूजिकल कार्यक्रम का काबिले तारीफ़ आयोजन हुआ । इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी IIMLS के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर अजमेर क्लब में युवा गायक कृष्ण कुमार कुन्नत और पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला को गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर स्टैंडिंग ओवेशन के […]

You May Like

Breaking News