कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने की प्रेसवार्ता, 17 गारंटी की जारी।

अजमेर | विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों व चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी के द्वारा प्रचार प्रसार करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने प्रेस वार्ता आयोजित की।

इस दौरान मिडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी 17 गारंटियों से अवगत कराया। प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने कहा कि यह प्रेस वार्ता उनकी आवाज आम जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित की गयी है। हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा 7 गारंटियाँ दी गयी। जिन्हे चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस सकरार बनने के बाद लागू कर दी जाएगी। सीएम के पथचिह्नों पर चलते हुए वे भी की अजमेर दक्षिण क्षेत्र के विकास के लिए कुछ गारंटियाँ लेकर आयी है। जिन्हे उनके विधायक बनने के बाद पूरा किया जायेगा। इसमें प्रमुख रूप से अजमेर दक्षिण में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार कर जनता को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना है। इसके साथ ही पुलिया का पुनः निर्माण शुरू करवाने के साथ जनता के हितार्थ और भी कार्य करवाएगी। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान उन्हें जनता पूरा समर्थन मिल रहा है। जनता नया चेहरा व शासन चाहती है। विधायक भदेल पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल में उन्होंने अजमेर की जनता के लिए काम नहीं किया है। लेकिन द्रोपदी कोली जनता के बीच की बेटी है। जनता समझेगी और एक बार उन्हें मौका जरूर देगी। द्रोपदी कोली ने जनता से उन पर भरोसा जताने और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।

बाइट:- डॉ. द्रोपदी कोली, कांग्रसे प्रत्याशी, दक्षिण विधानसभा, अजमेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नो-फ्लाइंग जोन में लैंड नहीं कर पाया पायलट का विमान:4 घंटे तक इंतजार करते रहे कार्यकर्ता, आखिर लौटे

Fri Nov 24 , 2023
अजमेर । पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का गुरुवार को अजमेर में जनसभा और रोड शो कैंसिल करना पड़ा। PM मोदी के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के कारण पूरे क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया था। ऐसे में, पायलट के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी नहीं मिली। हसबैंड […]

You May Like

Breaking News