अजमेर। की हॉट सीट उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। रलावता सुबह 10 बजे अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकताओं के साथ मदन निवास स्थित अपने कार्यालय से ढोल ढमाकों और नारेबाजी के बीच जुलूस के रूप में रवाना हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

आपको बता दे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार देर रात जारी हुई 7वीं सूची में 21 शेष रहे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया। इसमें अजमेर उत्तर से महेन्द्र सिंह रलावता को प्रत्याशी बनाया गया है।

अजमेर उत्तर से भाजपा ने वासुदेव देवनानी को लगातार जीत के चलते पांचवी बार मैदान में उतारा है। उधर कांग्रेस में उनसे मुकाबला करने को पार्टी टिकट को लेकर लंबे समय से बना असमंजस रविवार देर रात रलावता के नाम पर अंतिम मुहर लगने के साथ ही खत्म हो गयीं।
अजमेर उत्तर से टिकट की की दावेदारी को लेकर धमेन्द्र सिंह राठौड तथा रलावता टिकट की रेस में डटे हुए थे। इस बीच साध्वी अनादि सरस्वती के भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल होने साथ ही अजमेर उत्तर से चुनाव लडने की चर्चा शुरू होते ही राजनीतिक समीकरण बदल गए।
अनादि के कांग्रेस में शामिल होते ही अजमेर कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया तथा सामूहिक रूप से इस्तीफा देने तक की चेतावनी आलाकमान तक पहुंचा दी। पार्टी के अल्पसंख्यक वोटो के छिटकने की गणित भी बिखरती नजर आई। अजमेर में लगातार चार बार हार का स्वाद चख चुकी कांग्रेस में अजमेर उत्तर सीट से प्रत्याशी चयन को लेकर अंतिम क्षणों में फैसला लिया गया। वही रलावता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। और कांग्रेस पार्टी को अजमेर उत्तर की सीट पर विजय प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त किया ।