दरगाह ख्वाजा साहब है अमन का स्थान नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाब- दरगाह कमेटी

महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की दरगाह शरीफ़ पिछली आठ सदीयों से अमन, चैन और मोहब्बत का गहवारा रही है। हर दौर और स्थिति में दरगाह शरीफ से केवल शांति का ही पैगाम दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वयं की लोकप्रियता के लिए दरगाह शरीफ़ का नाम गलत तरह से उपयोग में लिया गया, जिससे न सिर्फ ख्वाजा साहब की अमन, चैन, शांति, दोस्ती, मोहब्बत जैसी शिक्षाओं का अपमान हुआ वहीं देश दुनिया में आस्ताना शरीफ़ की गरीमा को भी ठेस पहुंची है।

ऐसे में दरगाह कमेटी तमाम ख्वाजा साहब के अनुयायियों से अपील करती है कि वे ख्वाजा साहब की दरगाह हमेशा की तरह श्रृद्धा और आस्था के साथ आए। यह दरगाह अमन का स्थान है जो दिलों को जोड़ने का काम करता है। यहां सभी धर्मो, सम्प्रदायों एवं व्यक्तियों का सम्मान किया जाता है। साथ ही जो व्यक्ति अपनी हिंसक सोच के कारण किसी भी धर्म या आस्था के केन्द्र को बदनाम करते हैं उनकी हम पूरी तरह से निंदा करते हैं।

दोनों अंजुमन (सैय्यदज़ादगान और शेखज़ादगान) से कि सहयोग की अपील: नाज़िम कार्यालय द्वारा दोनों अंजुमन के सचिव को पत्र प्रस्तुत करते हुए सहयोग की अपील की गई कि वह स्वयं एवं अपने समुदाय को लोगों में भी पैगामी दिया जाए कि ऐसे मुश्किल समय में कोई ऐसा बयान, प्रचार या घटना से बचे जिससे ख्वाजा साहब की शिक्षाओं और संस्था की गरीमा को ठेस पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती का टीवी और प्रिन्ट मिडिया द्वारा गलत फोटो और इमेज इस्तेमाल करने पर आपत्ती दर्ज

Fri Jul 8 , 2022
5 जुलाई 2022 को वेब और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से और सार्वजनिक डोमेन वेब साइड्स, सोशल मिडिया में राजनीतिक दल की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा से संबंधित अत्यंत संवेदनशील मामले पर विवादास्पद और भड़काऊ बयानों के बारे में मिडिया के हवाले से जानकारी मिली। अजमेर के रहने वाले ‘सलमान […]

You May Like

Breaking News