रक्षा मंत्री की चादर हुई पेश। देशवासियों को दी उर्स की शुभकामनाए।

महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. के 810वें उर्स मुबारक के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर पेश की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान शुकवार सुबह दरगाह शरीफ़ पहुंचे।

जहां निज़ाम गेट से चादर को आस्ताना शरीफ ले जाकर पेश किया गया। इस मौके पर बुलंद दरवाजे़ से रक्षामंत्री का संदेश पढ़ा गया। अपने संदेश में रक्षा मंत्री ने सभी का उर्स की शुभकामनाए देते हुए ख्वाजा साहब की आपसी भेदभाव भूलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने की शिक्षा का संदेश दिया।

चादर को सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाज़ी की वकालत में को पेश किया गया। इस मौके पर मोहम्मद रज़ी खान, हाजी वजहात अली, हाजी एजाज, मोहम्मद चमन, हाजी मोहम्मद रफीक, बैतुल्लाह मिनाई, रमज़ान खान, मोहम्मद आक़िफ, इकबाह अहमद आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री की चादर हुई पेश। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने पढ़ा संदेश। देश की खुशहाली और समृद्धि की हुई कामना।

Sun Feb 6 , 2022
विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता राज्य सभा मुख्तार अब्बास नकवी साहब ने चादर पेश की। इस मौके पर बुलद दरवाजे़ पर पढ़े गए प्रधानमंत्री के संदेश कहा की “ग़रीब नवाज़ […]

You May Like

Breaking News