अज़मेर । दर्दनाक दुर्घटना कारित हुई जिसकी वजह से एक वाहन जायरिनो को अत्यधिक तेज गति से वाहन गलत दिशा में संचालन के टक्कर मारने से मौके पर ही एक जायरीन की मौत हो गई मोहम्मद एतेशाम अली पुत्र मोहम्मद इर्शाद अली, निवासी नागपुर की मृत्यु कारित हो गयी मृतक नागपुर महाराष्ट्रा का रहने वाला है व उसके साथ अन्य जायरीन भी ये जिनके गंभीर चोटे आई जिनका जे.एल.एन. चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है। तत्परता और सजगता से ही पुलिस प्रशासन की तत्परता और सजगता ही पुलिस प्रशासन भी मदद से घायलो को चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां सभी स्वस्थलाभ प्राप्त कर रहे है।
दुर्घटना में मृतक व घायल जायरीनों को तुरन्त राजकीय आर्थिक सहायता दी जाने की कृपा करें ताकि सभी पायल व मृतक के परिवारजन को मानवीय सहायता मिल सके।

मांग करने वालो में राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के युवा नेता तौफीक पठान , फारुख , शोयब अख्तर , वसीम , सरफराज , सोहैल आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
