अजमेर | उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि बीस सालों से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने विकास कार्य कराने का वादा करते हुए हाथीखेडा गांव को गोद लिया था लेकिन उन्होने वहाँ किसी तरह का विकास कार्य नही करवाया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यहाँ जो विकास कार्य कराये हैं, उसे भूलना नही चाहिए।

रलावता हाथीखेडा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा की 187 बीघा जमीन आबादी में बदलने, और 10 करोड की सडकों का निर्माण कार्य क्षेत्र में हुआ है, साथ ही स्कूले भी क्रमोन्नत हुई हैं। जिससे छात्राओं को पढने के लिए दूर नही जाना पडता। इस तरह हाथीखेडा विकास का कार्य कांग्रेस सरकार ने कराये है। जिसे भाजपा अपना बताती है। रलावता ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया की पंचायत क्षेत्र की अन्य भूमि को आबादी में रूपान्तरित करवाया जायेगा एवं पट्टे वितरण का कार्य आचार संहिता हटने के बाद फिर शुरू कराया जायेगा। उनका कहना था कि गांव की जल समस्या का निदान और बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर मांगीलाल रावत, छोटू सिंह, धर्म सिंह, वचन सिंह, बाबू लाल, मानसिंह, फूलसिंह रावत, रणजीत सिंह, किशन कुमार दिक्षित आदि ने रलावता का स्वागत किया और उनमें अपनी आस्था व्यक्त की। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रलावता लोहगल स्थित अरावली नगर गये जहाँ जनसम्पर्क के दौरान नगर निगम के पूर्व उपायुक्त व पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता भी उनके साथ थे। दोनो का सोहन चीता, संतोष कुमार, मांगू सिंह, शैतान सिंह, शिवपाल सिंह, अजीत सिंह, मनोहर सिंह, चरणजीत सिंह, भंवर सिंह, शति सिंह, विजय सिंह, शम्भू सिंह, डॉ. केसर सिंह, भवानी धाभाई, श्याम सिंह, भंवर सिंह, रजनीश गुर्जर, विनोद कुमार आदि ने स्वागत किया। रलावता ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया की क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। समय पर पानी सप्लाई के सिस्टम को लागू करने का पूरा प्रयास करूंगा। इसी तरह रलावता कबीर नगर गये जहाँ उन्होने जनसम्पर्क किया। यहाँ पर सोहन चीता, शैतान भाम्भी, बसंत मेघवाल, मोहित, मोहन, हेम सिंह, मांगू सिंह आदि ने माल्यापर्ण कर रलावता का स्वागत किया। रलावता ने क्षेत्र के निवासियों से कहा की मैं लगातार आपके सम्पर्क में रहा हूँ और मुख्यमंत्री कोष से पानी की टंकी सडक और नालियों का निर्माण किया गया है। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि इस बार यदि आपने मौका दिया तो मैं क्षेत्र के चहुमुखी विकास में कोई कमी नही छोडूंगा। इसके अतिरिक्त रलावता बीपीएल क्वार्टर, झलकारी बाई स्मारक के पास लुहार बस्ती गये। जहाँ उनका क्षेत्र के निवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हे फलो से तोला गया। रलावता ने विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान करने में हमेशा आगे रहेंगे।