नसीराबाद । गुरुवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर निरीक्षण किया । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मेहरा को गॉड ऑफ आँनर भी दिया गया । वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि आयुक्त मेहरा ने उपखंड अधिकारी अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता सहीत अन्य अधिकारियों से चर्चा करी । व सभी विभागों की समीक्षा करी ।

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोग आमजन के लिए संवेदनशील होकर कार्य करे । आम लोगों के कार्य तत्परता से कराये । जिसमे पूर्ण संवेदनशीलता रखे । साथ ही निर्देशित किया कि आमजन के वाद विवाद के प्रकरणों के विवादों को बढाने की बजाय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने को प्राथमिकता दे। साथ ही दिशा निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी स्कूलों , आगंनबाडी केन्द्रों के साथ सभी राजकीय बिल्डिंगों मे पानी नल व शोचालय की व्यवस्था होनी चाहिए । जिसकी इस्पेक्शन रिपोर्ट बनाकर भेजने के आदेश दिए । साथ ही कोविड के सन्दर्भ पर समीक्षा , लाँइन आर्डर के सम्बन्ध मे समीक्षा करने के साथ अन्य मुद्दों पर भी समीक्षा की । निरीक्षण मे सभी कार्य के प्रति संतुष्टि दी गई । साथ ही उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश की पालना करने हेतू सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।