810 वे उर्स के सम्बन्ध में बैठक आयोजित धार्मिक आयोजनों के सम्बन्ध में सरकार की गाइड लाईन की होगी पालना

अजमेर, 12 जनवरी बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुआ।

810 वे उर्स को लेकर बैठक


जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा गाइड लाईन जारी की गई है। इसके अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य समारोहों एवं मेलों के आयोजन में नगर निगम सीमा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थल प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खाले जा सकते है। इस दौरान फूल-माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है। धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। डबल डोज वेक्सीनेशन, फेस मास्क, स्क्रीनिंग एवं सैनेटाईजेशन का भी प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि दरगाह तथा उर्स से जुड़े हुए व्यक्तियों, संस्थाओं एवं खादियों के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन की पालना करे। इसके अनुसार शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू लगाया गया है। इस कारण दरगाह एवं बाजार बंद रहेंगे। दरगाह में जायरीन को आने से बचना चाहिए। इस दौरान भीड़ से बचने की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा नई गाइड लाईन भी जारी हो सकती है। इससे वर्तमान पाबंदियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। व्यक्तियों को अपनी धार्मिक ईबादत घर पर ही करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान से जायरीन आने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा निश्चित है। इसकी पालना के अनुसार ही निर्णय लेने के सम्बन्ध में उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा। बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं दरगाह से जुड़े व्यक्तियों के दिए गए सुझावों से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। सरकार द्वारा नई गाइड लाईन जारी करने पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा एवं मुरारी लाल वर्मा, पंजीयन विभाग के श्री भगवत सिंह, सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सेय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन के सेय्यद मोइन हुसैन एवं सेय्यद वाहीद हुसैन अंगारा, अंजुमन यादगार के जाहिदुल हक चिश्ती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मोहम्मद जलाल उद्दीन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सादगी से मनाया रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिन

Thu Jan 13 , 2022
आज जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि स्वाभिमान भोज दुआ मार्केट ,अलवर ग्रेड के प्रांगण में सादगी से मनाया गया कांग्रेस के लोकसभा सांसद उम्मीदवार, समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिन। आज जन्मदिन के अवसर पर 8:30 बजे सुबह से स्वाभिमान भोज आम जनों के […]

You May Like

Breaking News