उर्स मुबारक हज़रत ख्वाजा सैयद फखरूद्दीन चिश्ती बड़ी शानो शोकत के साथ मनाया जा रहा ह
हजरत ख़्वाजा मोहिनुद्दीन चिश्ती के बड़े साहबजादे हजरत ख्वाजा फकरुद्दीन चिश्ती ( र.अ.) का उर्स 7 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक सरवाड़ शरीफ में मनाया जा रहा है अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम ख्वाजा साहब सैयदजादगान (रजि.) अजमेर शरीफ की जानिब से उर्स मुबारक का कन्वीनर जनाब अल-हाज सैयद तसद्दुक हुसैन जमाली को बनाया गया है। आज चॉद की 3 तारीख है और दरगाह शरीफ, अजमेर से चादर मुबारक का जुलूस रवाना यह जुलूस दोपहर में 3:00 बजे बेगमी दालान दरगाह शरीफ, अजमेर से बैंड बाजे के साथ रकना हुआ जो और नला बाजार होता हुआ शाम 7:00 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगा।
इसी चादर शरीफ का जुलूस 9 मार्च 2022 को दिन में 3:00 बजे सरवाड़ शरीफ में गांधी चौक से रवाना होकर नमाज़े मगरीब से पहले दरगाह शरीफ पहुंचेगा और चादर मुबारक मजार शरीफ हजरत ख्वाजा सैयद फखरूद्दीन चिश्ती (र.अ.) पर पेश की जाएगी।अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम ख्वाजा साहब सैयदजादगान (रजि.) दरगाह शरीफ, अजमेर की जानिब से तीन दिन तक (4 शाबान से 6 शाबान) लंगर शरीफ रहेगा।
