देश मे कोरोना की तीसरी लहर में सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के किए धार्मीक स्थलों पर फूलो पर रोक लगा गई है

देश मे कोरोना की तीसरी लहर में सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के किए धार्मीक स्थलों पर फूलो पर रोक लगा गई है।


देश मे बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार में गाइड लाइन जारी है जिसमे रात आठ बजे शहर की दुकान बंद कर रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक लोक डाउन लगाया है वही ओर शनिवार रात ग्यारह बजे से सोमबार सुबह पांच बजे वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है जिसमे सभी धार्मिक स्थलों को भी बन्द रखा गया वही धार्मिक स्थलों को ओर फुल प्रसाद पर भी पाबन्दी लगाई है शहर में फूलो की दुकानों से जुड़े व्यापारियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों की माने तो फूलों का व्यापार कच्चा व्यापार है।क्योंकि फूल सुबह से शाम तक बिकते रहते है तो ठीक रहता है वरना इन फूलों को फेंकना पड़ता है।लॉक डाउन ओर धार्मिक स्थलों पर फूलों और प्रसाद की पाबंदी के चलते इनको फूलों में नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियो ने सरकार से मांग ककी है कि उनकी रोज़ी रोटी का ध्यान रखते हुए फूलों को भी ज़रूरी चीज़ों में शामिल किया जाना चाहिए।जहां गाइडलाइन के मुताबिक शादियों में 50 लोगों की परमिशन दी गई है उसे देखते हुए लोग शादी ब्याह मे फूलों की सजावट को नज़र अंदाज़ भी कर रहे है। फूलो से जुड़े बड़े व्यापारी ओर दरग़ाह ओर मंदिरों के बाहर दुकाने लगाने वाले छोटे व्यापारी इस फैसले से नाखुश नज़र आ रहे है।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

75 घंटे में महावीर सर्किल की हुई कायाकल्प,तीन मीटर से साढ़े सात मीटर सड़क की चौड़ाई होने से यातायात होगा सुगम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत

Wed Jan 19 , 2022
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 75 घंटे लगातार कार्य करते हुए महावीर सर्किल की कायापलट की गई। स्मार्ट सिटी सहित नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, जनस्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, टाटा पावर और डीओआईटी ने संयुक्त रूप से तालमेल बैठाते हुए महावीर सर्किल ट्रेफिक जंक्शन का कार्य तय समय में पूरा किया […]

You May Like

Breaking News