जय जय राजस्थान ही हमारा नारा है और राजस्थान से राज्य सभा में राजस्थानी ही जाए – कीर्ति पाठक

आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा संभाग स्तरीय प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस द्वारा राजस्थान के नागरिकों / राजनीतिज्ञों / समाज सेवकों के देश के उच्च सदन में जाने के अवसर पर कुठाराघात किये जाने के मुद्दे पर घेरा गया |


अजमेर संभाग की समन्वयक कीर्ति पाठक ने कांग्रेस पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की पैराशूट व्यवस्था का शिकार आज कांग्रेस का कार्यकर्त्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है |
चिंतन शिविर होगा तो राजस्थान की जनता के टैक्स का पैसा काम लिया जायेगा , राजस्थान के कांग्रेसी मेहनत करेंगे और व्यवस्थाएं बैठाएंगे और जब राजस्थान से राज्य सभा में जाने की बारी आएगी तो राजस्थान के नागरिकों को मिलेगा शून्य |
कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार का शासन रहा है , गाँधी परिवार की बात कांग्रेसियों के लिए एक पत्थर की लकीर होती है , सिर्फ जिस किसी पर गाँधी परिवार की दयादृष्टि रहती है वो राजनीति का सफर तय करता है और उच्च स्तर पर पहुँचता है |
उन्होंने आरोप लगाया कि शैक्षणिक योग्यता , समाज सेवा , दूरदृष्टि और योग्यता के सर्व स्वीकार्य मापदंड कांग्रेस के गाँधी परिवार को मंज़ूर नहीं – उन्हें सिर्फ चापलूसी भाती है |
आज जब प्रदेश के कर्मठ कांग्रेसियों , समाज सेवकों और वंचित वर्ग जैसे आदिवासियों को उच्च सदन में पहुंचाने का अवसर आया तो गाँधी परिवार ने राजस्थानियों के हितों पर कुठाराघात करते हुए बाहरी प्रत्याशियों को राजस्थान से राज्य सभा में भेजने की घोषणा कर दी |
आज के समय में यदि मुकुल वासनिक जो कि कांग्रेस के G 23 लीडर्स में से एक हैं , सुरजेवाला जो हरियाणा से हैं और प्रमोद तिवारी जो उत्तर प्रदेश से हैं ये चुनाव जीत जाते हैं तो राजस्थान से राज्य सभा में कुल 6 सांसद होंगे जिस में से सिर्फ एक नीरज डांगी के अलावा सभी राजस्थान से बाहर के हैं |
कीर्ति पाठक ने याद दिलाया कि संविधान में राज्य सभा का गठन इस लिए किया गया था कि जो भी समाज में और अपने अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिष्ठित व् जुझारू व्यक्ति हों उन्हें राज्य सभा के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए भेजा जाए ताकि सम्पूर्ण देश को उन के ज्ञान का लाभ मिल सके , परन्तु आज स्थिति ये है कि कांग्रेस व् बीजेपी जैसी पार्टी ने इसे अपने चहेते राजनीतिज्ञों को आसानी से राज्य सभा में भेजने का माध्यम बना लिया है |
कीर्ति पाठक ने प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को ललकारते हुए कहा कि क्या आप के आँखों की पट्टी अभी भी नहीं हट रही , कांग्रेस में आज तक सिर्फ कार्यकर्ताओं को काम में ले कर छोड़ने की पद्यति काम में ली जाती रही है और अभी ही सही समय है कि अब वे इस डूबती हुई पार्टी से किनारा कर लें |
आम आदमी पार्टी इस प्रकार से राजस्थान के राजनीतिज्ञों , समाज सेवकों और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों सहित आदिवासियों को दर किनार कर बाहरी प्रत्याशियों को राजस्थान से राज्य सभा में भेजे जाने का विरोध करती है और राजस्थान के सभी नागरिकों का आह्वान करती है कि वे अपने अपने स्थानीय विधायकों पर दबाव बनाएं कि इस बार वे राजस्थान से कर्मठ , संवेदनशील , समाज सेवी और राजस्थान के स्थानीय प्रत्याशी को ही राज्य सभा में भेजने के लिए वोट देकर अपने मतदाता और अपने राजस्थान का मान रखें

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तारागढ विकास समिति ने एमएससी - केमिस्ट्री टाॅपर मूनीसा बुशरा का स्वागत कर सम्मान किया

Mon May 30 , 2022
दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी की लाडली बिटिया मूनीसा बुशरा जिन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से एमएससी केमिस्ट्री में टॉप किया है । इस उपलब्धि पर मूनीसा बुशरा को गुरु पदक से नवाजा गया है । छात्रा मूनीसा बुशरा पहली मुस्लिम छात्रा हैं जो यह मैडल हासिल […]

You May Like

Breaking News