कोविड गाईडलाईन के अनुसार मनाया जाएगा ख्वाजा साहब का उर्स दरगाह ख्वाजा साहब से जुड़ें सभी पक्षों ने की बैठक राज्य सरकार से करेगे विशेष अनुतोष की मांग: अमीन पठान

अजमेर 20 जनवरी। ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. के 810वें उर्स को लेकर दरगाह कमेटी द्वारा दरगाह शरीफ़ से जुड़े सभी पक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में आयोेजित बैठक मंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. का 810वां उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी परंपरानुसार मनाऐंगे और कोविड गाईड लाईन के दिशा निर्देशों की पालना के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि उर्स शरीफ़ के आयोजन के सम्बन्ध दरगाह शरीफ़ से जुड़ी सभी संस्थाओं और प्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन को अनुरोध किया जाएगा की उर्स अवधि के दौरान दरगाह क्षेत्र में दिशा निर्देशों के क्रम में अनुतोष प्रदान किया जाए। क्योंकि अजमेर आने के बाद जायरीन को दरगाह शरीफ़ के लिए रोकना और उन पर पाबंदी लगाना मुनासिब फैसला नहीं होगा।

बैठक में में सज्जादानशीन के प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदज़ादगान से सैयद मोईन हुसैन चिश्ती, सैयद वाहीद हुसैन, अंजुमन यादगार से शेखज़ादा मोहम्मद सुब्हान चिश्ती, शेखज़ादा जाहिदुल हक, सरगना हफ्तबारीदारान से सैयद अनीस चिश्ती, सैयद सरवत संजरी, सैयद सदरूद्दीन चिश्ती, डॉ अब्दुल माजिद चिश्ती, सैयद सैयद तौफिक चिश्ती, शेखज़ादा अजगर मोहम्मद चिश्ती, शेखज़ादा अयार्जुहमान चिश्ती

आयोजित हुई उर्स सब कमेटी की बैठ

दरगाह कमेटी की उर्स सब कमेटी की बैठक प्रातः 12 बजे सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में दरगाह कमेटी ने निर्णय लिया पूर्व की भांति इस वर्ष भी परंपरानुसार ख्वाजा साहब के उर्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा कि उर्स अवधि के दौरान जायरीन की सुविधा के मद्देनज़र आदेशों में शिथिलता प्रदान करें। बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहतअली, जावेद पारेख एवं नाज़िम शादां जैब खान उपस्थित रहे।

वृत्ताधिकारी कार्यालय का हुआ लोकापर्ण: ग़रीब नवाज़ अतिथि गृह मंे वृत्ताधिकारी दरगाह के नए कार्यालय का लोकापर्ण करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को कार्यालय सौंपा गया। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से वृत्ताधिकारी दरगाह के कार्यालय की मांग की जा रही थी, जिस पर दरगाह कमेटी द्वारा गरीब नवाज़ अतिथि गृह में एक कक्ष का निर्माण करवा कर पुलिस विभाग को सौपा गया है। इस अवसर पर समस्त दरगाह कमेटी मौजूद रही, पुलिस अधीक्षक द्वारा दरगाह कमेटी को आभार प्रस्तुत किया गया।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में केरला के मोहम्मद अशरफ़ ने एक सौ ग्यारह किलो का चिराग़ किया पेश।

Mon Jan 24 , 2022
अजमेर: महान सूफ़ी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में केरला के जायरीन ने अपनी मुराद पूरी होने पर ख्वाजा साहब की दरगाह में एक सौ ग्यारह किलो बजनी पीतल का चिरागदान पेश किया हे। इस चिरागदान को दरगाह के खादिम सैय्यद नबील चिश्ती व सैय्यद रमीज चिश्ती द्वारा […]

You May Like

Breaking News