नसीराबाद प्रेस क्लब के वार्षिक कलेंडर का विमोचन,गणमान्य लोगों ने किया कलेंडर का विमोचन नि:शुल्क किया जायेगा कलेंडर का वितरण

नसीराबाद ( अजमेर ) नसीराबाद प्रेस क्लब के वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन कार्यक्रम सोमवार को कस्बे के गांधी चौक स्थित जैन भवन के सभागार में आयोजित हुआ।
नसीराबाद क्षेत्र के ख्याति प्राप्त गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में कलेंडर का विमोचन किया गया
नसीराबाद प्रेस क्लब के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष शारदा गोमा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष योगेश सोनी, वरिष्ठ चिकित्सक शंकर लाल चौधरी, डाक्टर विनायक गौड़, नगर कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष अजय गौड़, पूर्व सरपंच समाज सेवी गोवर्धन सिंह राठौड़, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नसीराबाद के सहायक अभियंता जितेन्द्र यादव, छावनी परिषद वेरीड बोर्ड के सिविल एरिया सदस्य सुशील कुमार गदिया, पत्रकार विमला वैष्णव देरांठू ने कलेंडर का विमोचन किया।
इस मौके पर रोटेरियन विजय मेहरा, अनिल गुर्जर, रोहित गुर्जर, अजय गर्ग आदि ने नसीराबाद प्रेस क्लब को सकारात्मक कार्यों को प्राथमिकता देने वाली निष्पक्ष एवं निर्भीक संस्था बताया व क्लब की कार्य शैली की सराहना की। नसीराबाद प्रेस क्लब के दिलीप राय शर्मा ने नसीराबाद प्रेस क्लब की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्षेत्र के ख्याति नाम पत्रकार स्वर्गीय अतुल सेठी की आमजन और पत्रकार हित में सकारात्मक सोच की परिकल्पना को अमली जामा पहनाने के लिए नसीराबाद प्रेस क्लब की स्थापना की गयी है जो सदेव वंचितों शोषितों और पीड़ितों की आवाज़ बन कर कार्य करता रहेगा।
निष्पक्ष तथा निर्भीकता पूर्वक सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने को प्राथमिकता देता रहेगा नसीराबाद प्रेस क्लब के अमित चौकड़ीवाल ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार निभाना व आमजन की आवाज बनते हुए समस्याओं को उठाना व उनका समाधान कराना है।
नसीराबाद प्रेस क्लब के संरक्षक अजीत सेठी ने बताया कि य़ह संस्था पत्रकार हितों के साथ ही जनोपयोगी कार्यों हेतु प्राथमिकता से कार्य करने हेतु कृतसंकल्प है क्लब द्वारा जनोपयोगी कार्य और निष्पक्ष पत्रकारिता प्राथमिकता होगी। सेठी ने बताया कि नसीराबाद प्रेस क्लब के द्वारा वार्षिक कलेंडर का वितरण कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों व अन्य स्थानों पर निःशुल्क किया जायेगा।
इस अवसर पर पत्रकार भवानी शंकर अमर, संजय सक्सैना, योगेश परिहार के अलावा समाज सेवी भीम सिंह पथरिया, गोपाल वर्मा, नजीब भाई, गिरीश गोविन्दनी, मणीकान्त शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और नसीराबाद प्रेस क्लब के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लक्ष्मीकांत सोनी का स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्ति पर स्वर्णकार समाज ने किया सम्मान

Mon Jan 10 , 2022
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बोरावड़ के तत्वावधान में स्थानीय सबलपुर रोड़ स्थित स्वर्णकार भवन बोरावड़ में बोरावड़ समाज की प्रतिभा लक्ष्मीकांत पुत्र जयप्रकाश सहदेव को स्टेनोग्राफर पद पर मकराना के सिविल न्यायालय में नियुक्ति मिलने पर माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर […]

You May Like