810 उर्स के मौके पर ख्वाजा साहब के दरगाह में पेश की गई सोनिया और राहुल गांधी की ओर से चादर, अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

विश्व प्रसिद्ध महकन सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सालाना 810 वे उर्स में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से चादर पेश की गई।

इस चादर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी लेकर पहुंचे।

सोनिया की ओर से भेजी गई चादर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी ओर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लेकर अजमेर पहुंचे। कांग्रेस के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ इमरान प्रताप गढ़ी ने गरीब नवाज की पाक बारगाह में चादर पेश की ओर सोनिया गांधी की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। संदेश में उर्स में आने वाले तमाम जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए, देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी ।

इससे पहेले देर सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी चादर पेश की गई थी, हज़ारों की संख्या में पूरे देश से जयरीन उर्स मैं शरीक होते हैं और गरीब नवाज से अपनी और अपनों की सलामती और समृद्धी की दुआ मांगते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ख्वाजा का हिन्दुस्तान: जिंदाबाद” अजमेर में चढ़ा चिश्ती रंग। शानो शौकत के साथ सजी कुल महफिल। जन्नती दरवाज़ा हुआ बंद। बड़े पीर की पहाड़ी से दी गई तोपों सलामी। दरगाह में गूंजी या मोईन ह़क़ मोईन की सदाऐ।

Tue Feb 8 , 2022
महान सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह. के 810वें सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ़ स्थित महफिल खाने में कुल की महफिल सम्पन्न हुई। सज्जदानशीन दीवान सैयद जैनुलआबेदीन अली खान की सदारत में आयोजित महफिले कुल में दरगाह शरीफ़ के शाही कव्वाल ने हजरत अमीर खुसरो के कलाम […]

You May Like

Breaking News