ख़्वाजा साहब के 812वे उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार भेजी गई अक़ीदत की चादर पेश

ख़्वाजा साहब के 812वे उर्स के अवसर पर आज मुख्यमंत्री राजस्थान श्री भजनलाल शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार भेजी गई अक़ीदत की चादर पेश की गई,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हमीद मेवाती चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुँचे ,

ख़ादिम गद्दीनाशींन सैयद अफशांन चिश्ती ने चादर पेश कराई ,सभी की दस्तरबंदी कर ताबर्रुक भेंट किया,

जहां अंजुमन के सदर अलहाज़ ग़ुलाम किब्रिया ने अंजुमन की ओर से सभी का इस्तक़बाल किया, बुलंद दरवाज़े पर मुख्यमंत्री का संदेश हामिद मेवाती द्वारा पड़ा गया एवं अफशांन चिश्ती ने दुआ की,

इससे पूर्व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती और गद्दीनाशींन सैयद अफशांन चिश्ती सहित प्रतिनिधिमंडल जयपुर मुख्यमंत्री निवास चादर लेने पहुँचा था,जहां सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी अफशांन चिश्ती ने मुख्यमंत्री के लिए दुआ की और कलावा बांध ताबर्रुक भेंट किया,आत्मीय मुलाक़ात के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री को दरगाह आने का ख़ादिमो ने निमंत्रण दिया

प्रतिनिधिमंडल में मजीद मलिक कमांडो,मुंसिफ़ अली ख़ान,सैयद मेहराज चिश्ती,सैयद सादिक़ अली,हुसैन पठान,सादिक़ ख़ान,अतिक ख़ान, मुराद अली शेख शामिल थे,

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा विश्व भर में मौजूद ख़्वाजा साहब के अनुयायी को उर्स की मुबारकबाद,
ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ हमारी गंगी जमनी तहज़ीब,सांप्रदायिक सौहार्द,सूफ़ी संत परंपराओं के प्रतीक है उनके उर्स के मौक़े पर मैं प्रदेश्वासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूँ,

ज़ियारत के मौक़े पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ मजीद मलिक कमांडो,भाजपा अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,पूर्व प्रदेश महामंत्री मुंसिफ़ अली ख़ान,शहर अध्यक्ष शफ़ीक़ ख़ान,सैयद मेहराज चिश्ती,अतिक ख़ान,प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब ख़ान, प्रदेश मंत्री प्रदेश मंत्री आसिफ खान,हुसैन पठान, मीडिया प्रभारी मुराद अली शेख, नागौर देहात मोर्चा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुंडली,जयपुर दक्षिण मोर्चा जिला अध्यक्ष इस्लाम नागोरी,जिला महामंत्री हामिद खान,सहित नेतागण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान प्रारंभ

Thu Feb 1 , 2024
अजमेर ! शहर के वर्किंग जर्नलिस्टो द्वारा बनाए गए अजमेर प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान बुधवार से प्रारंभ हो गया प्रेस क्लब से जुड़ने के लिए फील्ड में कार्यरत पत्रकारों में उत्साह रहा पहले दिन ही 30 से अधिक पत्रकारों ने ₹600 जमा कराकर सदस्यता ग्रहण की। प्रेस क्लब के […]

You May Like

Breaking News