नो-फ्लाइंग जोन में लैंड नहीं कर पाया पायलट का विमान:4 घंटे तक इंतजार करते रहे कार्यकर्ता, आखिर लौटे

अजमेर । पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का गुरुवार को अजमेर में जनसभा और रोड शो कैंसिल करना पड़ा। PM मोदी के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के कारण पूरे क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया था। ऐसे में, पायलट के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी नहीं मिली।
हसबैंड स्कूल में सभा के दौरान सुबह 10 बजे से नेता पायलट के जल्द आने का आश्वासन देते रहे। लेकिन, दोपहर एक बजे तक भी पायलट नहीं आए। थक हार कर कार्यकर्ता वापस चले गए। हालांकि, जब पायलट के हेलिकॉप्टर को अनुमति मिली तो वे पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर की जनसभा में पहुंचे।
नो फ्लाइंग जोन
इस दौरान सभा को अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता और जिलाध्यक्ष विजय जैन ने संबोधित किया। कार्यकर्ता 4 घंटे तक पायलट का इन्तजार करते रहे और नेता उन्हें पायलट के आने का आश्वासन देते रहे।
नेताओं ने पायलट के नहीं आने का कारण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के कारण पूरे क्षेत्र में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। इसलिए सचिन पायलट का हेलीकॉप्टर इस क्षेत्र में नहीं आ पाया।
केवल 5 मिनट का भाषण दिया

पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को अजमेर जिले के दौरे पर थे। पायलट का सबसे पहले कार्यक्रम अजमेर के हस्बैंड स्कूल में अजमेर उत्तर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के समर्थन में सभा करने का कार्यक्रम था। इसमें वे पहुंच नहीं पाए लेकिन, कांग्रेस से पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर के समर्थन में सभा स्थल पर पहुंचे।
यहां उन्होंने नसीम के समर्थन में 5 मिनट भाषण दिया। इसके बाद वे सभास्थल से रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि यहां हमारे हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया था। घंटों इंतजार करने के बाद यहां पहुंचा हूं। उन्होंने भाषण खत्म करते हुए प्रचार समय समाप्त होने का हवाला भी दिया।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शत प्रतिशत हो मतदानमुस्लिम एकता मंच वोटर को करेगा प्रोत्साहित

Fri Nov 24 , 2023
अजमेर ! लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मुस्लिम एकता मंच भी अपनी भागीदारी निभाएगा इसके लिए मंच की ओर से सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अब उसी के तहत प्रत्येक मतदाता को अपना मत […]

You May Like

Breaking News