सादगी से मनाया रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिन

आज जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि स्वाभिमान भोज दुआ मार्केट ,अलवर ग्रेड के प्रांगण में सादगी से मनाया गया कांग्रेस के लोकसभा सांसद उम्मीदवार, समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिन।

आज जन्मदिन के अवसर पर 8:30 बजे सुबह से स्वाभिमान भोज आम जनों के लिए खुली हुई थी इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने सुबह का नाश्ता किया तथा केक काटकर रिजु झुनझुनवाला जी का जन्मदिन मनाया गौरतलब बात है कि स्वाभिमान भोज में एक रुपए में भोजन की योजना जवाहर फाउंडेशन के द्वारा संचालित इस रसोई के द्वारा दुआ मार्केट अलवर गेट पर पिछले 3 महीने से चल रही है जहां अब तक 40000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका आमतौर पर यहां प्रतिदिन 300 से 400 लोग एक रुपए में भोजन का लुफ्त उठा रहे आम जनों के लिए एक कोरोना संक्रमण काल में बड़ी राहत है तथा दिल से उन्होंने झुनझुनवाला जी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में मौजूद रहे स्थानीय पार्षद द्रोपती कोहली नरेश सत्यावना लक्ष्मी बुंदेल श्याम प्रजापति महेश चौहान मामराज सेन टी सी जैन हरिप्रसाद जाटव रविंद्र दुआ रंजीत दुआ किचन संचालक मनोज जैन किचन मैनेजर प्रेम कुमार और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ने धूमधाम से विजय झुनझुनवाला का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर बच्चों को स्वेटर वितरण भी किया गया तथा उन्हें फाउंडेशन के द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की जानकारी भी दी जन्मदिन के अवसर पर आज स्वाभिमान भोज सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित रहे और पूरे दिन नाश्ता और भोजन की सुविधा रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीन साल बाद गंज थाना पुलिस ने ढूंढा युवक, कर्ज से परेशान होकर बिना बताए घर से चला गया, सूरत में मिला, पत्नी ने जताई थी अपहरण व हत्या की आशंका

Sat Jan 15 , 2022
करीबन साढे तीन साल पहले संदिग्ध हालात में लापता हुए युवक को अजमेर गंज थाना पुलिस ने ढूंढ लिया। युवक को गुजरात के सूरत शहर से दस्तयाब कर अजमेर लाया गया। उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पहले उसकी मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद उसकी पत्नी ने अपहरण […]

You May Like