अजमेर में दिनदहाड़े लूट ,3 बदमाश कुरियर व्यापारी से बैग छीनकर हुए फरार, बैग में थे लाखो के जेवर और नगदी

अजमेर जिले के किशनगढ़ में व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लाखों के गहने व नगदी थी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

किशनगढ़ निवासी पीड़ित पदमचंद जैन ने बताया कि वह किशनगढ़ से अजमेर जा रहा था, इस दौरान उसके पास बैग में सोने चांदी के आभूषण व लाखों रुपए की नगदी थी। जब वह अजमेर रोड स्थित उपखंड कार्यालय के नजदीक पहुंचा तो 3 मोटरसाइकिल बदमाश पीछे से आए और बैग छीनकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह रोजाना आभूषण बनवाने के लिए किशनगढ़ के सभी बड़े नामी ज्वेलर्स का सोना चांदी लेकर अजमेर जाता है आज भी जब वह जा रहा था तो तीन बदमाश पीछे से आए और बैग लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस की ओर से नाकाबंदी भी की जा रही है।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम आदमी पार्टी की जन स्वास्थ्य क्रांति - मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का सत्य उजागर

Tue Jan 11 , 2022
आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा जेएलएन अस्पताल में केम्प लगाकर ग्लूकोज बोतल व (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया। प्रदेश महिला शक्ति कीर्ति पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के अंतर्गत बहुत सी दवाइयां ऐसी होती है […]

You May Like