अजमेर। शिवसेना मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे एवं आदित्य ठाकरे की ओर से शुक्रवार को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें सालाना उर्स के मौके पर चादर खादिम आदिल चिश्ती को सोपी है राज्य सरकार की गाइड लाइन खत्म होने पर दरबार में की जाएगी पेश

मुख्य मंत्री उध्दव ठाकरे ने यह चादर दो दिन पहले मुंबई में शिवसेना नेता राहुल कुनाल व हाजी हलीम शेख को सौंपी थी। ठाकरे की ओर से यह चादर लेकर यह दोनों नेता अजमेर शरीफ पहुंचे और ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए।मुख्य मंत्री के ख्वाज़ा सहाब की दरगाह आने की मंनन्त मागी

राहुल कुनाल ने चादर पेश करने के बाद बताया कि शिवसेना मुख्य मंत्री की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश करने की परंपरा रही है और उसी के तहत आज वे पार्टी मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे की चादर लेकर यहां हाजिरी लगाने आए हैं।उन्होंने पार्टी प्रमुख की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में देश में अमन चैन, सुख शांति, भाईचारे की कामना के साथ साथ आगामी चुनाव में शिवसेना की सफलता की कामना की है।