विश्व पर्यावरण के अवसर पर द स्मार्ट अजमेरियन संस्था द्वारा पंचशील नगर बिग बजार के सामने राजीव गाँधी सरकिल में छायादार व्रक्षो की विभिन्न प्रजातियों के 15 पौधों का रोपण संस्था के सदस्यों द्वारा लगाए गए व पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए गए साथ ही पंचशील नगर में निवास करने वाले नागरिकों ने सभी पौधों के व्यस्क होने तक उनकी देख रेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने कहा कि हम आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो रहे रहे है इसी का नतीजा है कि हम आज बिना चेतावनी के आने वाली प्राकर्तिक विपदाओं के कारण हर वर्ष अपना काफी नुकसान करा लेते है इस लिए आज जरूरत है कि हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अपने आसपास के क्षेत्र को हराभरा रखनें के लिए पेड़ लगाने चाहिए।

आज के कार्यक्रम मे मुख्य सलाहकार गिरधर तेजवानी, अध्यक्ष सोना धनवानी,दिनेश के शर्मा, हरिराम कोढवानी गिरिश आसनानी,हरिश लखयानी, रेलवे युनियन के अध्यक्ष मोहन चेलानी, मनीष सेन ,दीपा पारवानी,रतन माथुर ,मुकेश आहुजा ,लक्ष्मण लखयानी,अविनाश शर्मा विनोद आसनानीव गोपाल माली मौजूद थे |
