सामाजिक संस्थाएं अजमेर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाए -अंशदीप

जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं स्वच्छ अजमेर एवं स्वस्थ अजमेर में बनाने में अहम भूमिका निभाए!

जिला कलेक्टर अंशदीप आज जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे !

उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ अजमेर एवं स्वस्थ अजमेर बनाना है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है कि पॉलिथीन का त्याग करें।

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार स्वच्छ अजमेर स्वस्थ अजमेर अभियान कार्यक्रम के तहत अजमेर में दस हजार कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। जिसमें जिस पर पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ पॉलिथीन हटाओ अजमेर स्वच्छ बनाओ अंकित होंगा ! जवाहर फाउंडेशन द्वारा आम जनों को कपड़े के थैले उपयोग में लेने के लिए जागरूक किया जाएगा !

जवाहर फाउंडेशन द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंशदीप का गुलदस्ता भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत किया एवं जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में गत 3 वर्षों में किए गए कार्य की गई गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा जिला कलेक्टर को कोविड सेफ्टी किट भी भेट किया गया सेफ्टी किट में मास्क सैनिटाइजर एवं पल्स ऑक्सीमीटर दिए गए।

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित जय शंकर चौधरी हेमंत जोधा तुषार सिंह यादव कपिल सारस्वत अरुणा कच्छावा सुशीला गहलोत कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग नरवीर सिंह यादव अजय राठौड़ विवेक कड़वा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बढ़े हर्षोल्लास से मनाया गया ख़्वाजा साहब की बेटी का उर्स।

Mon Feb 21 , 2022
असर की नमाज़ के बाद दरगाह के मुख्य द्वार निज़ाम गेट से चादर का जुलूस गद्दीनशीन सैयद अब्दुल ग़नी चिश्ती साहब की सदारत में शुरू हुआ। सभी खुद्दामों ने चादर अपने सरों पर रख कर अपनी अकिदतों का इज़हार किया जिसमें मुख्यतः फिरोज़द्दीन संजरी साहब, सलीम चिश्ती साहब, इमरान चिश्ती, […]

You May Like

Breaking News