लक्ष्मीकांत सोनी का स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्ति पर स्वर्णकार समाज ने किया सम्मान

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बोरावड़ के तत्वावधान में स्थानीय सबलपुर रोड़ स्थित स्वर्णकार भवन बोरावड़ में बोरावड़ समाज की प्रतिभा लक्ष्मीकांत पुत्र जयप्रकाश सहदेव को स्टेनोग्राफर पद पर मकराना के सिविल न्यायालय में नियुक्ति मिलने पर माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर नागौर जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल सारडीवाल, जिला सचिव घनश्याम तोषावड, मकराना तहसील महिला अध्यक्ष रंजना सहदेव, तहसील महामंत्री शांतिस्वरूप सहदेव, तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल सहदेव, तहसील सहसचिव रमेशचंद सहदेव, जिला नवयुवक मंडल सदस्य अनुज सहदेव, बोरावड़ समाज अध्यक्ष विनय सोनी, उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार रोडा, सचिव सुरेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार तोषावड, सहकोषाध्यक्ष मदनमोहन सहदेव, सहसचिव सुरेंद्र प्रसाद सहदेव, संरक्षक राधेश्याम तोषावड, योगेश सहदेव, पिंटू (अनिल) सहदेव, हरिप्रसाद सोनी, जयकुमार, दिनेश सहदेव, चैनसुख मौसूण, लक्ष्मण अग्रोया, बजरंग रोडा, राकेश जालू, गोपाल सहदेव सहित समाज बंधु उपस्थित थे।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा गांधी भवन से मदार गेट तक के क्षेत्र में (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया।

Mon Jan 10 , 2022
आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा गांधी भवन से मदार गेट तक के क्षेत्र में (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया। व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा लोगों को अपने हक के प्रति जागरूक किया गया। अजमेर ज़िला कार्यवाहक […]

You May Like