दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी की लाडली बिटिया मूनीसा बुशरा जिन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से एमएससी केमिस्ट्री में टॉप किया है । इस उपलब्धि पर मूनीसा बुशरा को गुरु पदक से नवाजा गया है ।

छात्रा मूनीसा बुशरा पहली मुस्लिम छात्रा हैं जो यह मैडल हासिल कर सकी है । कौम का नाम रोशन करने वाली मूनीसा बुशरा का रविवार को तारागढ विकास समिति ने जोरदारस्वागत सम्मान किया । समिति ने उनके निवास पर पहुंच कर अभिनंदन किया। मूनीसा बुशरा को हजरत मीरां सैयद हुसैन खिंग सवार र अकी दरगाह की चुनरी ओढ़ाकर दस्तारबंदी की गई और उनकी कामयाबी के लिए दुआ की गई ।

इस मौके पर तारागढ दरगाह के खादिम सैयद हफीज अली ने उनके पिता आरिफ कुरैशी की दस्तारबंदी की । सैयद जफर अब्बास , सैयद हैदर रजा सैयद इमरान हुसैन व मीर जुलकरनैन हैदर साहब आदि ने शाल ओढ़ाकर व हार पहना कर अभिनंदन किया । पूरे परिवार के लिए दुआ की गई । आरिफ कुरैशी ने भी तारागढ दरगाह के खुद्दाम का दिल की गहराई से शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर विकास समिति के लोग मौजूद थे ।