जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे में माकूल होगी प्रशासनिक व्यवस्थाएं = एडीएम परसराम

अजमेर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी परसराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सभी विभागों को जलसे के दौरान माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम ,पीडब्लूडी, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पी एच डी,टाटा पावर बीएसएनल रसद विभाग शाहिद विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे एडीएम परसराम ने कहा कि 28 सितंबर को सूफ़ी इंटरनैशनल, के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे अंदर कोर्ट के ढाई दिन की झोपड़ी से जुलूस प्रारंभ होगा जो की कमानी गेट दरगाह का मुख्य बाजार मोती कटला धान मंडी,दिल्ली गेट, होता हुआ ऋषि घाटी बाईपास पहुंचेगी यहां सलातो सलाम पेश किया जाएगा उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग पर यातायात को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे शांतिपूर्वक जुलूस निकाले इसके लिए पुलिस विभाग के जवान व अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे ।नगर निगम अपनी व्यवस्थाएं जुलूस से एक दिन पूर्व पुरी करेगा तथा जुलूस मार्ग पर पेच वर्क का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा जुलूस के दौरान आवारा पशुओं की धर पकड़ करने के लिए निगम के संबंधित शाखा के कर्मचारी मौजूद रहेंगे ।
सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि जुलूस के दौरान वॉलिंटियर मौजूद रहेगै। जुलूस के दौरान आतिशबाजी पर पूर्ण पाबंदी रहेगी और डीजे की गाड़ियां भी शामिल नहीं की जाएगी सभी वालंटियर को आईडी कार्ड दिए जाएंगे जिससे उनकी पहचान हो सके।
बैठक में एसडीएम शिवाक्षी खांडल, उपाधीक्षक पूनम भरगड़, उप अधीक्षक दर्नजा गौरी शंकर, नगर निगम सचिव श्याम लाल जांगिड़ ,पीएचईडी के एक्स ई एन संपत जीनगर,अंजुमन सदस्य सैय्यद फजले हसन चिश्ती, गफ्फार काजमी, इंटरनेशनल के अध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी,काज़ी मुन्नवर अली, अंजुमन शेखजादगान के अध्यक्ष सुब्हान चिश्ती, मदरसा बोर्ड के सदस्य मौलाना अय्यूब कासमी, पार्षद मोहम्मद शाकिर आरिफ खान, अब्दुल नईम खान, आरिफ हुसैन, पंचायत अंदरकोटीयान के सचिव शफीक नवाब, इफ्तेखार सिद्दीकी, एसएम अकबर, कुरैशी समाज के अध्यक्ष हाजी रईस कुरैशी, शमशुद दुहा , सलमान खान, हुमायूं खान, आस्वद अली, सैय्यद गुलज़ार चिश्ती, अहसान मिर्ज़ा, शकील अब्बासी, मौहम्मद इकबाल, पप्पू ,आदि उपस्थित रहे।

National View Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

Sat Sep 23 , 2023
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम द्वितीय तृतीय इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह पतंजलि भवन में आयोजित किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग की प्रो रितु माथुर ने अपने उद्बोधन में […]

You May Like

Breaking News