इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी द्वारा सावन को आने दो थीम पर सदस्यों ने मधुर धुनों के गीत संगीत, तैराकी, चेयर रेस, झूलों का आनंद लिया।

अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी द्वारा सावन को आने दो थीम पर हिल व्यू रिसॉर्ट में पिकनिक का आयोजन किया गया। सोसयटी के सदयों ने चुटकुलों, गीत संगीत, तैराकी, चेयर रेस, झूलों के आनंद के अलावा मधुर धुनों के गीत गाए ।


मीना कंजानी ने ओ सजना बरखा बाहर आई, लक्ष्मण चैनानी ने रिमझिम गिरे सावन, शकील अहमद ने चल कहीं दूर निकल जाएं और कमर जहां के साथ आज रपट जाएं तो हमे, लता लख़्यानी और गोपेन्द्र सिंह राठौड़ ने मेरे नैना सावन भादो , डॉ दीपा थदानी आज मौसम बड़ा बेईमान है , आजाद अपूर्वा ने जिंदगी भर नहीं मीना खियालानी ने बरसात में ताक दिना दिन, , रानी चौधरी हाय हाय ये मजबूरी,कुमकुम जैन*सावन के झूले पड़े,श्याम कुमार पारीक तुम्हें गीतों में ढालूंगा सावन को आने दो, नीरज़ मिश्रा, वंदना मिश्रा रिमझिम के गीत सावन गाए दीपक भार्गव एक लड़की भीगी भागी सी राजेश टेकचंदानी काली घटा छाई अन्य सदयों विजय हलदानिया, शंकर धनवानी,गणेश चौधरी ,लक्ष्मण हरजानी , प्रदीप वाधवा ने भी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। विजय कुमार, सरला शर्मा, सनोवर खां, श्रीमती भार्गव ने भी भाग लिया।
महासचिव कुंज बिहारी लाल, ऊषा मित्तल, रशिम मिश्रा ने व्यवस्था संभालते हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया । हनीफ मोहम्मद ने संचालन करते हुए प्रत्येक गीत के साथ उसका फिल्मी विवरण दिया । डॉ लाल थदानी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकारों को एक होने की आवश्यकताए बी पी एम की बैठक

Mon Aug 7 , 2023
अजमेर।  अखिल भारतीय पत्रकार महासभा संगठन की अजमेर इकाई की विशेष बैठक रविवार को लेक हेवन रेस्टोरेंट मे संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए पत्रकार एकता बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया साथ ही संगठन को मज़बूत करने और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। […]

You May Like

Breaking News