अजमेर में थीम आधारित म्यूजिकल कार्यक्रम का काबिले तारीफ़ आयोजन हुआ ।

इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी IIMLS के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर अजमेर क्लब में युवा गायक कृष्ण कुमार कुन्नत और पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला को गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर स्टैंडिंग ओवेशन के साथ अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देकर यादगार स्वरांजली दी ।

इनके अलावा सदस्यों ने पर्यावरण थीम पर और सिने अभिनेत्री नूतन और महान गायक एस पी बाला सुब्रह्यमनीयम के सुप्रसिद्ध गानों से उनका जन्म दिन मनाया ।
