अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा गांधी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बताया कि गांधी जी ने जो हमें सत्य और अहिंसा का पाठ में पढ़ाया है उसी का हमे अनुसरण करना चाहिए व गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को आज पूरा देश याद कर रहा है वहीं आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बताए हुए आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।

आज अजमेर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार, जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक, जिला संगठन मंत्री राजवीर सिंह मझेवला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, ज़िला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोडवानी,ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव ऋषिदत्त शर्मा, प्रीतम, हेमनंदिनी, देवांशु भट्टाचार्य, विनय चेनानी व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।