
अज़मेर । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में स्थित ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर बुधवार की शाम उर्स का झंडा फहराया गया

इस अवसर पर हजारों जायरीन उपस्थित थे जायरीन की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम दरगाह परिसर में किए थे बुलंद दरवाजे पर भीलवाड़ा से आए गौरी परिवार के फखरुद्दीन गौरी और उनके साथ आए परिवार के लोगों ने खादिम के साथ झंडा फहराया इससे पूर्व दरगाह के करीब ख्वाजा गरीब नवाज गेस्ट हाउस से धंधे का जुलूस निकाला गया झंडे का यह जुलूस लंगर खाने के लिए होते हुए दरगाह बाजार दरगाह के मुख्य गेट होते हुए बुलंद दरवाजे तक पहुंचा इस मौके पर गणित में पहाड़ी पर तोप दाग कर सलामी दी गई बड़े दरवाजे पर धंधा चढ़ने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वर्ष की अनौपचारिक शुरुआत हो गई
