महिला सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना प्राथमिकता- पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई

अजमेर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एसपी से की मुलाकात
अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई से अजमेर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुलाकात की और उनका विश्वास दिलाया की बिश्नोई के कार्यकाल में अजमेर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों का पूर्ण सहयोग रहेगा।


इस मौके पर एसपी विश्नोई ने कहा कि अजमेर जिले में उनका यह दूसरा कार्यकाल है इससे पूर्व में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात रहे उन्होंने कहा कि तब की अजमेर में और अब के अजमेर में भौगोलिक परिवर्तन आ गया है उन्होंने कहा कि अजमेर और पुष्कर की वजह से यहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना रहता है धार्मिक पर्यटक यहां आते हैं इसलिए पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है धार्मिक पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ आम जन भी महसूस रहे इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास करती है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बिश्नोई ने कहा कि आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए तथा चौराहों में अन्य जगहों पर संयमित व्यवहार रखते हुए बिना जल्दबाजी करें यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है इससे हमारी और शहर की व्यवस्था सुचारू रहेगी जहां तक ट्रैफिक पुलिस का सवाल है वह व्यवस्था बनाने में हर संभव प्रयास करती है लेकिन आमजन जब तक उनका सहयोग नहीं करेगा तो व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से नहीं हो पाएंगे इसलिए शहर के नागरिकों को प्राथमिक पुलिस का सहयोग कर नियमों का पालन करना आवश्यक है
एसपी विश्नोई ने कहा कि शहर में महिला सुरक्षा के लिए नवाचार किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं में छात्राओं को सुरक्षा देने के लिए सभी थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए जाएंगे और जहां भी कोई घटना होगी उसे पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो के बारे में कहां की हम सब समाज के अंग हैं और समाज के नियमों और रीति-रिवाज का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है मैंने अपने बच्चों की परवरिश जैसे की है वैसे ही सभी को करनी चाहिए मेरे पुत्र ने जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली तब मैंने उसको उसकी मनपसंद का मोबाइल दिलवाया मैंने जो बयान दिया था वह में अपने जीवन में अपने के बाद ही आमजन से साझा किया साझा किया
इस मौके पर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, नवाब हिदायत उल्ला, पवन अटारिया, आनंद शर्मा, अखिलेश जैन, मुबारक खान , शमशुद दुहा , रोहित तुनवाल, नरेश गौड, कार्तिक शर्मा, कपिल व्यास, अब्दुल मुगनी, आयशा खींची, मासूम अली, विकास टांक, संदीप टांक,तोसीफ, नवाज़ फय्याज अंसारी, मोइन गौरी, बालम, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News