यूथ कांग्रेस ने कहा आम आदमी के लिए नहीं यह आम बजट

अजमेर । बुधवार । यूथ काँग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने बताया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद यासिर चिश्ती ने इस आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा धरातल पर कुछ भी ना करते हुए आने वाले 25 सालों के लिए ख्याली पुलाव के सब्ज बाग दिखाए है..राजस्थान से 25 सांसद तीन मंत्री होने के बाद भी राज्य को कुछ विशेष सौगात नहीं मिली..

युवाओं महिलाओं किसानों व मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ भी सौगात नहीं मिली… महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया…आज जहां देश में 4G नेटवर्क भी पूरी तरह से नहीं स्थापित हो पाए हैं वहां पर 5G नेटवर्क व डिजिटल करेंसी की बातें एक छलावे से बढ़कर कुछ भी नहीं है…टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया…क्रिप्टो करेंसी की आय के ऊपर 30% टैक्स लगाया गया लेकिन उसे रेगुलर नहीं किया गया ! राजा चिश्ती, शमशुद दुहा, नमन जैन , अकरम कुरेशी, गिरिश आसनानी,लक्षमी सिरोया ने इस बजट को खोखला बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ख्वाजा साहब के 810वें उर्स का हुआ आगाज़। दिखा रजब का चाँद। 08 फरवरी को होगा छठी का कुल। 11 फरवरी को होगा नवीं का कुल।

Wed Feb 2 , 2022
अजमेर 02 फरवरी। रजब का चाँद नज़र आने के साथ ही महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. के 810वें उर्स का आगाज हो गया है। रूय्यते हिलाल कमेटी अजमेर शहर क़ाज़ी क़ारी तौसिफ अहमद सिद्दीक़ी के मुताबिक इस साल रूय्यते आम हुई है 08 फरवरी को 6 रजब […]

You May Like

Breaking News