अजमेर । बुधवार । यूथ काँग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने बताया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद यासिर चिश्ती ने इस आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा धरातल पर कुछ भी ना करते हुए आने वाले 25 सालों के लिए ख्याली पुलाव के सब्ज बाग दिखाए है..राजस्थान से 25 सांसद तीन मंत्री होने के बाद भी राज्य को कुछ विशेष सौगात नहीं मिली..

युवाओं महिलाओं किसानों व मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ भी सौगात नहीं मिली… महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया…आज जहां देश में 4G नेटवर्क भी पूरी तरह से नहीं स्थापित हो पाए हैं वहां पर 5G नेटवर्क व डिजिटल करेंसी की बातें एक छलावे से बढ़कर कुछ भी नहीं है…टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया…क्रिप्टो करेंसी की आय के ऊपर 30% टैक्स लगाया गया लेकिन उसे रेगुलर नहीं किया गया ! राजा चिश्ती, शमशुद दुहा, नमन जैन , अकरम कुरेशी, गिरिश आसनानी,लक्षमी सिरोया ने इस बजट को खोखला बताया है।