अजमेर उत्तर से 8 व दक्षिण से 1 प्रत्यासी की बगावत हुई खत्म, हेमंत भाटी ने कांग्रेस के समर्थन में तो सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा के समर्थन में नाम लिया वापस

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के हेमन्त भाटी व भाजपा के सुरेन्द्रसिंह शेखावत को पार्टी मनाने में सफल हो गई। अजमेर दक्षिण से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले हेमन्त भाटी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के साथ पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया, वहीं भाजपा के पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने भी अजमेर उत्तर से नामांकन वापस ले लिया है।

इसी प्रकार अजमेर उत्तर से भाजपा से बागी सुभाष खंडेलवाल के अलावा पप्पू कुरैशी, अजमत खान, सलीम खान, दर्गादास, मो.हुमायू खान, शाहबुद्दीन कुरैशी, शक्तिसंह व सुरेन्द्रसिंह ने भी नाम वापस लिया।

बता दें कि हेमन्त भाटी कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे। उनको टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। जांच के बाद कांग्रेस का नामांकन निरस्त कर दिया, लेकिन निर्दलीय का नामांकन सही पाया गया। भाटी ने दोपहर दो बजे करीब कांग्रेस दक्षिण आरओ कार्यालय पहुंचकर नामांकन वापस लिया। इसी प्रकार भाजपा के सुरेन्द्रसिंह भी टिकट की मांग कर रहे थे और टिकट नहीं मिलने पर नामांकन दाखिल किया। जो आज वापस ले लिया।

अजमेर उतर और दक्षिण में इन प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र
1 अनिता भदेल भाजपा
2 द्रोपदी कोली कांग्रेस
3 हितेश शाक्य राइट टू रिकॉल पार्टी
4 पिंकी खोरवाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया
5 विनोद कुमार निर्दलीय
6 विजय कुमार खेरालिया नेशनल फ्यूचर पार्टी
7 रविन्द्र आम आदमी पार्टी
8 हेमन्त कुमार सोलंकी बहुजन समाज पार्टी
9 परमेश्वर लाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र
1 वासुदेव देवनानी भाजपा
2 महेन्द्र सिंह रलावता कांग्रेस
3 मेवालाल अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
4 ज्ञान चन्द सारस्वत निर्दलीय
5 देवेन्द्र राइट टू रिकॉल पार्टी
6 सलीम खान निर्दलीय
7 हरिराम राष्ट्रीय लोकतान्त्रिाक पार्टी
8 कुन्दन वैष्णव निर्दलीय
9 सुशीला बसपा
10 शक्ति सिंह निर्दलीय
11 शहाबुद्दीन कुरेशी नेशनल फ्यूचर पार्टी
12 बलवीर सिंह शेखावत निर्दलीय
13 रमेश कुमार टेहलानी आम आदमी पार्टी
14 सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल निर्दलीय
15 मो. हुमायूं खान निर्दलीय
16 अजमत खान निर्दलीय
17 लाल सिंह निर्दलीय
18 दुर्गादास तुलस्यानी निर्दलीय
19 दया मोहन निर्दलीय

फाइनल-नाम वापसी के बाद अजमेर की स्थिति

  • कुल विधानसभा सीट 8
  • कुल उम्मीदवार 88
  • (अजमेर उत्तर में 12, दक्षिण में 9, पुष्कर में 17, ब्यावर में 11, नसीराबाद में 10, केकड़ी में 8, किशनगढ़ में 12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाथीखेडा गांव को देवनानी ने गोद लिया लेकिन विकास नही किया - रलावता

Sat Nov 18 , 2023
अजमेर | उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि बीस सालों से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने विकास कार्य कराने का वादा करते हुए हाथीखेडा गांव को गोद लिया था लेकिन उन्होने वहाँ किसी तरह का विकास कार्य नही करवाया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने […]

You May Like

Breaking News